BREAKING: सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, माओवादियों के ठिकाने पर मारा छापा…मिले 3 स्नाइपर जैकेट


सुकमा : सुकमा पुलिस द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कंगालतोंग, व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गएबाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से स्नाईपर जैकेट सेट, विस्फोटक, कारतूस व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया।नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों का विवरण क्रमश स्नाईपर जैकेट सेट 3 नग,बीजीएल सेल बड़ा 2 नग,बीजीएल सेल छोटा 5 नग,एके-47 रायफल के जिंदा राउण्ड 1 नग ,303 रायफल के जिंदा राउण्ड 01 नग,बैटरी चार्जर क्लिप 03 नग,एचआईडब्ल्यू बैटरी 02 नग,इंजेक्शन आईडी 01 नग,कनेक्टर लीड वायर 02 नग,प्लास्टिक बॉक्स 02 नग।बिजली बोर्ड 01 नग,भरमार बैरल (पुराना) 01 नग,पेंसिल सेल 05 नग,प्रभात तिमाही न्यूज पत्र 01 नग,नक्सल दैनिक दस्तावेज मय दफ्ती,लकड़ी स्पाईक 07 नग।
17. काम्बेट वर्दी कपड़ा लगभग ढाई मीटर,स्टेपलर मय पिन 02 नग,साबुन 09 नग,सेलो टेप भूरे रंग का 01 नग,स्टील प्लेट 02 नग।बैग 02 नग,दैनिक उपयोगी कपड़ा एवं नक्सली अन्य दैनिक उपयोगी सामान ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *