नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिले के मुंगेडी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए सभी नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया है. नक्सलियों के शव के साथ 6 हथियार समेत अन्य नक्सल सामग्री भारी मात्रा में बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों के बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया गया है.