ब्रेकिंग : RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल


दुर्ग। भिलाई तीन में शनिवार सुबह RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23 साल) को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे सौम्या की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुरानी भिलाई पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्या बाजार चौक भिलाई तीन निवासी कमलेश तिवारी की बेटी थी और RTO उप नरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी। सौम्या हर दिन सुबह अपनी मां के साथ पास स्थित जिम सेंटर में एक्सरसाइज करने जाती थी।

शनिवार को भी वो जिम जाने के लिए निकली, लेकिन मां ने जाने से मना कर दिया तो वो अकेली जिम के लिए पैदल निकल गई। वो सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली थी। वो भिलाई से  रायपुर के लिए जाने वाले हाइवे के बगल से बने सर्विस लेन से पैदल पैदल जा रही थी। जैसे ही वो जनता स्कूल के सामने मिडिल कट से सर्विस लेन से होते हुए जलाराम होटल के पास पहुंची एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ आया। सौम्या उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई।

ट्रक अचानक हाइवे से नीचे सर्विस लेन में उतरा और सौम्या को कुचलते हुए फिर से फोरलेन में आया और तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वो वहां से भाग गया। लोगों ने देखा की सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस को फोन किया गया।

सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित मरचुरी में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर जो टायर के निशान पाए हैं, उससे यह पता चल रहा है कि दुर्घटना किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से हुई है।

एक दिन पहले लगी थी निजी कंपनी में नौकरी

आरटीओ में पदस्थ एसआई प्रभा तिवारी ने बताया कि सौम्या ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक अवेयरनेस जुड़े काम करने वाली निजी कंपनी को ज्वाइन किया था। वो इस कंपनी से जुड़कर वो लोगों को सड़क सुरक्षा माह में जागरूक करती, लेकिन एक लापरवाह वाहन चालक की गलती ने सौम्या की जिंदगी छीन ली।

परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलने के बाद सौम्या के परिजन रोते बिलखते सुपेला अस्पताल पहुंचे। पूरे परिवार में मातम फैला है। परिजनो का कहना है कि घटना को 7 घंटे से से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस उस वाहन का पता नहीं लगा पाई है, जिसने यह दुर्घटना की है। परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है। पुलिस को चाहिए की वो सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को पकड़कर पूछताछ करे कि मेन लेन से उतरकर सर्विस लेन में खड़ी युवती को उसने अपनी चपेट में क्यों लिया और फिर मेन लेन से फरार हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *