ब्रेकिंग : राज्य स्थापना दिवस पर 11 हजार दीपों से रौशन हुआ एकात्म पथ,रंग बिरंगी आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी…देखे फोटो


  रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य की 24 वीं वर्षगांठ और दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय नया रायपुर के एकात्म पथ पर आयोजित 11,000 दीपों के प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से दीप प्रज्ज्वलित किया। यह आयोजन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक है, जिससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया । दीपों की रौशनी से नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ, जो राज्य के गौरव को बढ़ाएगा ।

2e26221f-a0e7-4d52-b637-a830eb8d9990
0943d9b6-3275-4a9c-bea7-a282ef21fae7
22a12b3f-ae2e-4e5b-8542-9542abbf044d
e6edd881-937d-4844-89ef-dd71cefde2c7
9a11ebb5-4803-45bd-8896-cd8a965a8230
e32b9664-6780-4597-86fd-809e8cba9515

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा,  मोतीलाल साहू, गुरु  खुशवंत साहेब,  इंद्र कुमार साहू, मुख्य सचिवअमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद और श्री बसव राजू एस.सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *