नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित AIIMS अस्पताल में भीषण आग लग गई है। सुचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने से अस्पताल में मची अफरा-तफरी हका माहौल बन गया। वहीँ अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन खौफ में है। मौके पर मौजूद अधिकारी भी पूरी तरह से स्थिति सामान्य करने के प्रयास में लगे हुए हैं।







आग इमरजेंसी डिपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर लग गई थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है. आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर तक आग का धुंआ देखा गया है। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. फ़िलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।