रायपुर।आज रायपुर में नए संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. अलंग सुबह रायपुर कमिश्नर कार्यालय पहुँचे और विधिवत् पदभार ग्रहण किया। डॉ. अलंग इसके पहले बिलासपुर संभाग के आयुक्त थे। वे 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने नये आयुक्त का स्वागत किया और ज़िले की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी नये आयुक्त का स्वागत किया गया। पदभार सँभालते ही डॉ. अलंग ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारी- कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी को जनहित में अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ज़िला पंचायत के सीईओ अविनाश मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह और सरिता तिवारी सहित कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।