रायपुर। प्रदेश में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है, इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम के तीन जोन कमिश्नर समेत 14 इंजीनियरों का तबादला हुआ है। रायपुर जोन 5 के कमिश्नर राजेश गुप्ता को उपायुक्त मुख्यालय के साथ मुख्यमंत्री घोषणा के सभी निर्माण कार्य, एनयूएएम समेत अन्य जिम्मेदारियां दी गयी है। इसी तरह तरह राकेश शर्मा को जोन 3 से जोन क्रमांक 4 का कमिश्नर बनाया गया है। सुशील चौधरी की पदस्थापना मुख्यालय से कमिश्नर जोन 5 की गई है। जसदेव बाबरा को जोन 7 का कमिश्नर बनाया गया है। लोकेश चंद्रवंशी को जोन 4 के प्रभारी आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा ईई, सब इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों का भी प्रभार बदला गया है।