कांकेर: कोतवाली थाना परिसर में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में कई वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है। स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।







