BREAKING : मुठभेड़ में जवानों ने महिला नक्सली को किया ढेर..हथियार बरामद..!!


कांकेर। जिले के छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंददराज ने की है।जानकारी के अनुसार, छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना जवानों को मिली थी। जिसपर कांकेर डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा और कालपर की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई।









आज सुबह लगभग 7 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी के शव सहित 1 नग 303 बोर रायफल बरामद किया गया। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *