रायपुर। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस बसवराजु एस को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया हैं। 2007 बैच के अधिकारी हैं। फिलहा वे नारीय प्रशासन विभाग के सचिव थे तो वही अब उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी दे दी गई हैं।
गौरतलब हैं कि 2019 में वे अपने गृह राज्य कर्नाटक में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे जहा से लौटने के बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने उन्हें गृह विभाग के विशेष सचिव के रूप नियुक्त किया था।