रायपुर : छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जनरल मैनेजर अशोक चतुर्वेदी (Ashok Chaturvedi) को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है. चतुर्वेदी पंचायत विभाग के जॉइंट डायरेक्टर हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे.बता दें कि चतुर्वेदी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी. कुछ दिन पहले ही यह निरस्त कर दी गई है. इसके बाद ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने पतासाजी शुरू की और गुंटूर में लोकेशन मिलने पर यहां से टीम भेजी गई. गुरुवार की देर रात करीब एक बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने होटल के उस कमरे का दरवाजा खटखटाया, जहां चतुर्वेदी रुके हुए थे. इसके बाद हिरासत में ले लिया.