कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी का एलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें खरगे के अलावा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से फूलो देवी नेताम और ताम्रध्वज साहू को जगह मिली है, वहीँ छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है।