रायपुर। ईडी मैं आज आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन की ED रिमांड बढ़ा दी गई है। आज मंगलवार 23 मई को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के न्यायालय रायपुर में रिमांड समाप्त होने पर दोनों आरोपियों को पेश किया गया था।
वहां लंबी बहस के बाद विद्वान न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने उपरोक्त दोनों लोगों की 3 दिन के लिए रिमांड बढ़ने का फैसला सुनाया। बता दें क़ि ED को अभी और भी इनपुट इनसे उगलवाना है जिसमे शराब से की गई काली कमाई के कई राज हैं।