चुनाव आयोग आज प्रेसवार्ता कर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, बता दे की पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जायेंगे तो वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे जिसकी तारीख 7 और 17 नवम्बर है, वही मिजोरम में 7 नवम्बर, राजस्थान में 23 नवम्बर, मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर और तेलंगाना में 30 नवम्बर हो चुनाव होने कि घोषणा की गई है.
बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है. इसके अलावा तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल आगामी साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों को खत्म होगा. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस, मध्य प्रदेश में बीजेपी और राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.
पिछली बार दो चरणों में हुआ था मतदान:-
छत्तीसगढ़ में पिछला विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को पूरा हुआ था. 2018 के चुनाव के दौरान दो चरणों मतदान कराए गए थे. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर 2018 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर 2018 को हुआ था. वहीं चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आए थे. इन नतीजों में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 68 और भाजपा को 15 सीटें मिलीं थी. क्षेत्रीय पार्टियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटें जीती थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं.