जांजगीर चांपा : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ग्राम डोंगा डोंगाकहरौद में एक दिव्यांग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को तालाब किनारे फेंका गया है। वहीं घटना स्थल पर 20 मीटर घसीटने के निशान भी मिले है। सुचना पर पहुंची पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।