BREAKING : कांग्रेस ने चार नेताओं को जारी किया कारण बताओं नोटिस…जानिए क्या है पूरा मामला


रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Chhattisgarh) दो चरणों में संपन्न हो गया है। वहीं इस बार चुनाव में राजनितिक पार्टियों में आपसी विरोध भी देखने को मिला है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने दो महिला समेत चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी (Show cause notice issued) कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जिसमें पुष्पा पाटले , तारकेश्वर गघेल, दुर्गेश जायसवाल और गीताजंलि पटेल का नाम शामिल है. पुष्पा पाटले वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य,  तारकेश्वर गघेल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, दुर्गेश जायसवाल भवन एवं अनु सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य और गीताजंलि पटेल सक्ति सीट में इंका नेत्री है। यह नोटिस पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर की गई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *