रायपुर। सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद्द हो गया है। बता दें कि बारिश की वजह से अंबिकापुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अंबिकापुर जाने के लिए सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। वहीं सीएम के साथ डिप्टी सीएम TS सिंह देव, शिव कुमार डहरिया और मोहन मरकाम भी शामिल होने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट से वापस लौट गए। अब आज के कार्यक्रम में सीएम वर्चुअल जुड़ेंगे।