Breaking : नक्सलियों की काली करतूत, जवानों से भरी ट्रक को आईडी बम से उड़ाया, दो जवान शहीद, कई घायल…


सुकमा। नक्सलियों ने रविवार दोपहर जिले के सिलगेर इलाके में जवानों पर आईडी ब्लास्ट किया। नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया। इसमें कोबरा बटालियन के दो जवानों के शहीद होने की जानकारी है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। अन्य जवान जवान सुरक्षित हैं। सुकमा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा इलाका नक्सलियों के बटालियन के प्रभाव वाला क्षेत्र है।


पुलिस के जवान रोज की तरह जगरगुंडा सिलगेर के बीच केटलगुड़ा इलाके में मुवमेंट पर निकले थे कि कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों ने 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक पर विस्फोट किया। जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकि सभी जवान सुरक्षित है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर जगदलपुर लाए जाने की खबर है।

शहीद जवान के नाम
01. विष्णु आर एवं

02 शैलेन्द्र बताया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *