- छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट।
- लिस्ट में पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को मिला टिकट।
- पहली सूची में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने एक और उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। इसमें केवल प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है।
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी तीसरी लिस्ट में केवल पंडरिया विधानसभा सीट के लिए भावना बोहरा को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में पंडरिया कॉसटेटेंसी से भावना बोहरा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान यथा संभव एक दो दिन में हो सकता है। बता दें, पहली सूची में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे, इसके बाद दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था।
कौन हैं भावना बोहरा:
छत्तीसगढ़ में भावना बोहरा बीजेपी की एक सक्रिय नेत्री के रूप में जानी जाती हैं। भावना बोहरा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला विंग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।