रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में घंटों तक चली बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के तत्काल बाद अमित शाह और उनके साथ आये BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा और अन्य नेता एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए।
इस बैठक के दौरान पार्टी खेमे में जमकर इस बात की चर्चा होती रही कि MP की तरह यहां भी सांसदों को विधानसभा के चुनाव में उतारा जायेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्या तोड़ निकला जाये इस बात पर गंभीरता से चर्चा हुई। हालांकि बैठक में किस तरह की चर्चा हुई और क्या फैसला हुआ, यह अधिकृत तौर पर सामने नहीं आ सका है।
गौरतलब है कि आगामी 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी बिलाससपुर के दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके प्रवास के बाद BJP के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।