रायपुर : सोमवार को छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित कर दी गई है.बता दें प्रबंध मंडल की नियुक्तियों में गड़बड़ी के चलते 11 गैर पीएचडी छात्रों को सहायक प्रध्यापक बनाया गया था.जिसकी शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैबिनेट मंत्री से की थी.
रविवार को सौंपा गया था ज्ञापन
रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा था.इस विश्वविद्यालय नियमों के विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया की शिकायत कृषि मंत्री से की थी. जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है.
स्कोर कार्ड में गड़बड़ी
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय द्वारा लगभग अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों की भर्ती की गई थी.लेकिन इन अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बनाए गए स्कोर कार्ड में भारी गड़बड़ी सामने आई है.विश्वविद्यालय आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पीएचडी और नेट की परीक्षा के लिए अलग-अलग अंक देने होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.