बीजापुर : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी ढेर किए गए हैं। ।मद्देड थानाक्षेत्र के बद्देपारा के जंगलों में आज सुबह हुई मुठभेड़ हुई।घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव के साथ हथियार भी बरामद कर लिया गया ।मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी लीडर मनीला के मारे जाने की खबर मिल रही है । मनीला माओवाद संगठन में DVCM पद पर थी.