रायपुर। कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, जय सिंह अग्रवाल, चरण दास महंत, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, रविंद्र चौबे समेत 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। वहीं कांग्रेस ने पहली लिस्ट में एक चौंकाने वाले नाम को टिकट दी गई है, 30 नामों में 7 नए चेहरों पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इन सातों सीटों में दंतेवाड़ा, अंतागढ़, कांकेर, चित्रकोट, खुज्जी, डोंगरगढ़, पंडरिया विधानसभा शामिल है। जिसमें वर्तमान विधायकों की टिकट काट दी गई है।
7 नए चेहरों के नाम
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
अंतागढ़ से रूप सिंह पोताई
कांकेर से शंकर ध्रुव
खुज्जी से भोलाराम साहू
दंतेवाड़ा से छविंद्र कर्मा