BREAKING: डिप्टी CM अरुण साव की मौजूदगी में 200 वकीलों ने थामा, बीजेपी का दामन


रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है और पहले चरण का मतदान भी बहुत करीब है। इस समय, पार्टियों में दल -बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज हुए विधि प्रकोष्ठ के सम्मेलन में 200 अधिवक्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश और उपमुख्यमंत्री और कानून मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया था। भाजपा में शामिल हुए विधि प्रकोष्ठ के प्रत्येक सदस्य चुनाव के दौरान विपक्ष के हर बयान और हरकतों पर नजर रखेंगे। वहीं, विधि अनुरूप एक्शन लेंगे और जवाब भी देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *