BREAKING: स्टेशन परिसर में 2 संदिग्ध मौतें, इलाके में फैली सनसनी, GRP कर रही जांच


बिलासपुर: न्यायधानी में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध हालत में शव मिलने की खबर सामने आई। पहला शव बिल्हा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर मिला, जिसकी पहचान जगराम बंजारे के रूप में हुई है, वहीं दूसरा शव गतोरा स्टेशन यार्ड परिसर में मिला, जिसकी पहचान उमेश त्रिपाठी के रूप में की गई है। दोनों मामलों में जीआरपी थाना बिलासपुर ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।









मृतक जगराम बंजारे बिल्हा वार्ड नंबर 13 का रहने वाला था, जिसकी उम्र लगभग 53 वर्ष बताई गई है। वह स्टेशन परिसर में संदिग्ध हालत में मृत पाया गया। दूसरी ओर गतोरा स्टेशन के यार्ड क्षेत्र से देवरीखुर्द निवासी 43 वर्षीय उमेश त्रिपाठी का शव बरामद किया गया है। दोनों ही मामलों में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विवेचना अधिकारी विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल GRP की टीम दोनों मामलों की बारीकी से पड़ताल कर रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *