रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को 5 महीने रह गए है। जिसे लेकर सभी अपनी तैयारियों में जुट गए है। 8 और 9 जून को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव का जायजा लिया। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम तैयारी का ब्लू प्रिंट लेकर लौट गई है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा वोटर्स बढ़ने की संभावना है। नए मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग 375 मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) बनाए जा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में कुल वोटर्स 1.94 करोड़ है।
रायपुर में आई केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर-एसपी तथा आला अफसरों के साथ मंथन किया। गुरुवार को 18 जिलों के अफसरों से डेटा लिया गया था। शनिवार की बैठक में तय हुआ कि एक परिसर से बूथ घटाने तथा संख्या बढ़ाने पर राजनीतिक दलों के साथ भी संवाद होगा। हर बूथ में अधिकतम 1500 वोटरों के मतदान के ही इंतजाम रहेंगे।
चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सुगबुगाहट तेज
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बात करें तो लगभग चार से पांच महीने शेष बचें हैं। इधर, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने से पहले इन सूचियों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने, त्रुटि सुधार का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।