सेंट थॉमस महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन


भिलाई :- सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में उत्सवपूर्ण वातावरण में सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बलदेव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ नरेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर रेजी सी वर्गीस भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी अतिथियों एवं छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए छात्रों को नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें महाविद्यालय में प्राप्त सुविधाओं का अधिक ऐसे अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को वैश्विक स्तर पर अपने स्वास्थ्य एवं मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कहा। मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने सेंट थॉमस महाविद्यालय का चुनाव करके अपने जीवन में बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप सकारात्मक रहेंगे तो जीवन में सफल रहेंगे एवं यदि नकारात्मक हुए तो असफल रहेंगे। इस विशिष्ट अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बलदेव भाई शर्मा की उपस्थिति में महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान पिछले सत्र में शिक्षा, खेल एवं अन्य गतिविधियों में महाविद्यालय की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर 25000 नगद पुरस्कार जीतने वाली पुरुष बास्केटबॉल टीम, एनएसएस स्वयंसेविका एवं आरडी परेड विजेता अनुष्का सिसोदिया एवं एनसीसी कैडेट ज्ञानेश मिलिंद राजे का भी सम्मान किया गया। इस वर्ष से पुरे राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा निति लागु की गयी है इसलिए महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों में से विभिन्न विषय जैसे कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं प्रबंधन में छात्र प्रतिनिधियों को बैच लगाकर उनकी नियुक्ति एवं सम्मान किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता अकादमिक डॉ देबजानी मुखर्जी ने सभी छात्रों को जेनेरिक एवं वेल्यू एडेड विषयों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति बक्शी ने किया एवं रसायन विभाग की अतिरिक्त विभागाध्यक्ष डॉचंदा वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *