रायपुर: रायपुर में एक आईएएस के घर पर अचानक आग लग गई. आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में उस वक़्त हड़कंप का माहौल बन गया जब वहां आग लग गई. दरअसल उनके यहां इलेक्ट्रॉनिक कार में चार्जिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट होने से बंगले में आग लग गई. आग के चपेट में एक इनोवा, एक टाटा नेक्सन ईवी समेत 2 चारपहिया और घर में लगी एसी जलकर खाख हो गई.
मामला गंज थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पाने में सफल रहे. जानकारी हो कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं.
उनके घर के बाकी सदस्य कार को चार्जिंग में लगा मार्किट गए थे. इसी दौरान यह घटना घाटी। पुलिस ने बताया कि, दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य बाजार गए थे. तभी आगजनी की घटना हुई है.