फिर धमाकों के साथ जम्मू में हुआ ब्लैकआउट, ड्रोन से हमला; दो नागरिकों की मौत


जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में फिर ड्रोन से हमला शुरू कर दिया। इसके बाद ही पूरे जम्मू संभाग में ब्लैकआउट हो गया। जम्मू, आरएस पुरा, सांबा और अन्य सीमावर्ती इलाकों से धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। भारत के डिफेंस सिस्टम ने एक बार फिर दुश्मन के कई आत्मघाती ड्रोन को नष्ट कर दिया।









सांबा में भी ड्रोन देखे जाने के बाद एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गया। एंटी गन ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जम्मू के सतवारी में रात करीब नौ बजे लगातार पांच से छह धमाकों की आवाजें सुनी गईं। जम्मू एयरपोर्ट के पास भी धमाके हुए हैं।

दो नागरिकों की मौत
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने दिन में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी को निशाना बनाकर तोपों से भारी गोलाबारी की। इसमें उड़ी और पुंछ में महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई। सात लोग घायल हुए हैं। उधर, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 14 मई की रात तक उड़ानों का संचालन रोक दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के इन इलाकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश
पाकिस्तान ने सांबा, आरएस पुरा, अरनिया सेक्टर में बॉर्डर पर गोलाबारी की है। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सिलीकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल में गोले बरसाए। भारी गोलाबारी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। मोहरा के पास गोलाबारी से बचने की कोशिश में नर्गिस बेगम नाम की एक महिला की मौत हो गई। पुंछ के लोरन निवासी मोहम्मद अबरार की भी मौत हो गई। आईबी और एलओसी पर गोलाबारी के चलते सरहदी गांवों के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया है। एहतियात के तौर पर तमाम सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

शुक्रवार तड़के भी दुश्मन के आठ से 10 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने वीरवार रात आठ बजे से शुक्रवार तड़के तक मिसाइलों और ड्रोन से हमले करने के साथ भारी गोलाबारी जारी रखी। जम्मू और उधमपुर सेक्टर में मिसाइल व ड्रोन से हमले किए। भारत के डिफेंस सिस्टम ने आठ से 10 ड्रोन और दो से तीन मिसाइलों को मार गिराया। इन हमलों में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में नगरोटा और सुजवां सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर शुक्रवार तड़के 3:30 से लेकर 4:20 के बीच ड्रोन और मिसाइल हमला किया। हमले के चलते रात भर ब्लैकआउट कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है। पाकिस्तान के ये हमले रात में किए गए हमलों से भी अधिक जोरदार थे। डिफेंस सिस्टम ने इन्हें उतने ही जोरदार तरीके से नाकाम कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *