मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी भाजयुमो, सीएम भूपेश रहेंगे पेंड्रा में भाजपा के आंदोलन को नाकाम करने प्रशासन मुस्तैद
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास घेरने की तैयारी है। वहीं बीजेपी की इस घेरेबंदी को नाकाम करने और भाजयुमो को cm हाऊस से पहले ही रोकने का पूरा इंतजाम प्रशासन ने भी कर लिया है। जिन मुद्दों को लेकर BJYM मुख्यमंत्री निवास को घेरने का एलान किया है उसका प्रभाव शासन पर कितना होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा।
लेकिन भाजपाई युवाओं की सारी मेहनत जाया होगी, क्योंकि जब आंदोलन कारी निवास घेरने जुझते रहेंगे तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेंड्रा के दौरे मे रहेंगे।जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास के सभी चारों रास्ते सील कर दिए जाएंगे और मुख्यमंत्री भी पेंड्रा में रहेंगे तो भाजयुमो यह सब किसके लिए करेगी यह समझ से परे है।