जालंधर। पंजाब के जालंधर में अवतार नगर स्थित गली नंबर 13 में रविवार रात करीब दस बजे एक घर में धमाके के बाद आग लग गई। इससे परिवार के छह लोग झुलस गए, जिनमें पांच की मौत हो गई। तीन मृतकों की शिनाख्त घर मालिक भाजपा कार्यकर्ता यशपाल, 15 वर्षीय मंशा और आठ वर्षीय दीया के रूप में हुई है। छठे घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हुए धमाके या घर में रखे फ्रिज की गैस लीक होने से हुए धमाके से आग लगी है। कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। देर रात तक पुलिस और दमकल विभाग की टीमें जांच में जुटी हुई थीं। सूचना मिलते ही पूर्व मेयर राकेश राठौर सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।
ADCP आदित्य ने बताया, “हमें एक घर में धमका जैसे चीज़ की घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम धमाके के कारण की जानकारी कर रहे हैं। हमने FSL टीम बुलाई है।”