रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा परिवर्तन लाने की राह पर चल रही भाजपा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर रही है। चुनाव को लेकर घमासान मचने से पहले टिकट को लेकर भाजपा में जंग छिड़ी हुई है। बीजेपी की एक वायरल सूची पर बवाल मचा हुआ है। ये सूची जब से वायरल हुई है और इसमें जिनके नाम नहीं हैं, उनमें से कई नेताओं के समर्थक अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता इस घमासान पर तंज कस रहे हैं, तो बीजेपी पलटवार कर रही है।