रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा रायगढ़ में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में राजनीतिक बातें कहे जाने का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे पर कांग्रेस की जो महफिलें सजाई जा रही हैं और उनमें जिस निम्न स्तर की टिप्पणियां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कर रहे हैं, वह जनता देख रही है कि उसके पैसे का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है। झूठों के सरदार के सिपहसालार बनना खड़गे को शोभा नहीं देता।सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार पर जरा सा भी भरोसा नहीं है। इसलिए वह भरोसे के सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के आयोजनों को सरकारी कार्यक्रम का रूप दिया जा रहा है। यदि यह सरकारी कार्यक्रम हैं तो मल्लिकार्जुन खड़गे इनमें राजनीतिक बातें कैसे कर रहे हैं?