BJP प्रभारी नितीन नवीन पहुंचे रायपुर, लखमा की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल से कहा आप भी बचियेगा नही


रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सचेत किया है। नितीन नवीन ने भूपेश बघले से कहा कि आप बचिएगा नहीं। उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले के असली मास्टर माइंड तक कानून पहुंचेगा।


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए के शराब घोटाले में कवाली लखमा के तौर पर एक आदिवासी को अपराध का मोहरा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो यही समझा कि एक ट्राइबल के द्वारा अपराध करा दिया गया है, जबकि असली मास्टर माइंड पीछे बैठा है। लेकिन कानून इतना मज़बूत है कि मास्टर माइंड को भी पकड़ निकलेगा।

नितिन नबीन ने कहा कि मैं कहूंगा भूपेश बघेल आपने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया है। कहीं न कहीं यह स्पष्ट है कि आदिवासियों के प्रति आपकी क्या सोच है। आप किस चीज़ के लिए जाने जाते हैं।आप भी बचियेगा नहीं। इस अपराध के जो असली जनक हैं, उन तक कानून पहुंचेगा।

नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में शामिल होने नितिन नबीन राजधानी पहुंचे हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज 5 बजे नामांकन होगा । उन्होंने नामांकन को लेकर कहा कि बूथ से ज़िला स्तर के अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हुए हैं। आज प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी और कल प्रदेश परिषद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *