रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को एक अलग रूप से मनाया। आई एम ए रायपुर द्वारा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और सेवा भावना को निभाते हुए 1 जुलाई शनिवार को सुबह 10:00 बजे से जेल प्रशासन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सहयोग से सेंट्रल जेल रायपुर में कैदियों के हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ डीआईजी एसएस तिग्गा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉ मिथिलेश चौधरी आई एम ए रायपुर अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता सहित आईएमए के पदाधिकारियों और डॉक्टर्स की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया गया।