150 KM की रफ्तार से आगे बढ़ रहा बिपरजॉय तूफान, देश के कई राज्य अलर्ट मोड पर…


Biperjoy storm : बिपरजॉय तूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ में अलर्ट मोड पर है.  तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि तूफान से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो काफी खतरनाक हो सकती है और इस स्थिति में लोगों को घर में रहने और अनावश्यवक कारण से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है.


इतनी तेज हवा में क्या होता है?

अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस की वेबसाइट के अनुसार, जब 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती है तो इस हवा में अच्छे से बने घर की छत और साइडिंग को नुकसान पहुंच सकता है. इससे काफी बड़े पेड़ भी उखड़ सकते हैं और पेड़ से काफी नुकसान होते हैं. इसके साथ ही खंभे गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं.

जब 3 माइल प्रति घंटे की हफ्तार से हवा चलती है तो पत्ते आसानी से उड़ सकते हैं. लेकिन, अगर कार की बात करें तो 90 माइल प्रति घंटे यानी करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को मूव कर सकती है. इसके अलावा एक इंसान इससे कम हवा में भी मूव कर सकता है.

कौन-कौन से सामान को उड़ा सकती है बिपरजॉय तूफान?

कहना मुश्किल है कि कौन-कौन सा सामान इस हवा में उड़ सकता है. ये हवा के फोर्स, सामान के एरिया, प्रेशर और सीडी पर निर्भर करता है. इसके अलावा सामान की शेप, उसकी बनावट, सरफेस एरिया और सामान की डिजाइन पर निर्भर करता है. जैसे कम हवा की स्पीड में कुर्सी उड़ जाती है, लेकिन उसी वजन की कोई और चीज जैसे पत्थर नहीं उड़ते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *