आम जनता को बड़ी राहत : इतने रुपये तक सस्ता हुआ खाने का तेल…देखें किस तेल के दाम में कितनी आई गिरावट


नई दिल्ली। Edible Oil Prices : देश में खाद्य तेलों की कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रहा है। बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए देश की प्रमुख दुग्ध वितरण व खाद्य उत्पाद कंपनी मदर डेयरी ने खाद्य तेल की कीमतों में कमी कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने 15 से 20 रुपए की कटौती कर दी है।

बता दें कि देश में सरसो की फसल के बेहतर उत्पादन के साथ ही वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों के दाम में आई गिरावट से देश में खाद्य तेलों के मूल्य कम हो गई हैं। पिछले कुछ माह में प्रति लीटर खाद्य तेल के दाम में 40 से 70 रुपए तक की गिरावट अब तक आ चुकी है। जो सरसो का तेल 190 रुपए प्रति लीटर तक चला गया था अब वह 130 से 140 रुपए के बीच आ गया है। इसी तरह की सूरजमुखी, सोयाबीन के तेल में भी गिरावट हुई है।

cooking oil

जानकारी के अनुसार अब मदर डेयरी के आउटलेट्स से मिलने वाले खाद्य तेल 15 से 20 रुपए कम में मिलेंगे। प्रवक्ता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम में गिरावट तथा घरेलू फसल की आसान उपलब्धता के चलते सोयाबीन तेल, चावल तेल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल के दाम में ये कटौती की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *