रायपुर। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में आज महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब के कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि आज की सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट के वकील, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वकील समेत करीब 12 वकील बाहर से आए थे। इसके बाद भी इन चारों को राहत नहीं मिल सकी। ईडी को इन चारों की 4 दिन की रिमांड एक बार फिर से मिली है। बता दें कि ये सभी 19 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।