भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. चुनाव से पहले दल-बदल का दौरा भी जारी है. जिसके चलते आए दिन पार्टियों में इस्तीफे का दौर जारी है. इसी कड़ी में बड़ी खबर ये है कि बीजेपी के पूर्व विधायक आज कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं.








गौरतलब है कि बीते दिनों ही कटनी के विजयराघवगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने अपनी पार्टी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. अब मिली जानकारी के मुताबिक आज उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं. प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में सदस्यता दिलाने की तैयारी में जुट गया है. कहा ये जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी कांग्रेस की सदस्यता ली जाएगी. अगर सूत्रों की माने तो भाजपा से इस्तीफा देने के बाद ध्रुव प्रताप सिंह भोपाल पहुंच चुके हैं. उनके साथ विजयराघवगढ़ विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि कटनी से पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो भी उनके साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. ध्रुव प्रताप सिंह काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वे खुद को पार्टी उपेक्षित बता रहे थे. उन्होंने अपने इस्तीफे में आरोप लगाया था कि पार्टी और संगठन अपने सिद्धांत से भटक गया है.