BIG BREAKING : क्रिकेट जगत में शोक की लहर…इस दिग्गज का हुआ निधन


पाकिस्तान : क्रिकेट जगत से दुःखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान (Shaharyar Khan) ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दिग्गज ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बता दें वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।

पीसीबी क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का जन्म भोपाल में हुआ था। वह 1990 से 1994 के बीच पाकिस्तान के विदेश सचिव रहे। इसके अलावा वह भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाकिस्तान के उच्चायुक्त भी रहे। शहरयार पहली बार 2003 से 2006 के बीच पीसीबी के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2014 से 2017 तक भी पीसीबी प्रमुख का जिम्मा संभाला था। शहरयार पाकिस्तान के 1999 के भारतीय दौरे तथा 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के मैनेजर रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *