रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए है. जिसके बाद 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है। इसके साथ सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है और अब मोहन मरकाम को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वो कल राजभवन में 11.30 बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। हालांकि ये सिर्फ कयास है, इस पर अंतिम मुहर अभी बाकी है। लेकिन पार्टी सूत्र बताते है कि जिन मंत्रियों का इस्तीफा लिया जा सकता है उसमें मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रुद्र गुरु शामिल है।
वहीं, दीपक बैज की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति को लेकर मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन में अलग अलग जिम्मेदारी मिल रही है। मोहन मरकाम के 2 कार्यकाल पूरे होने वाले थे, 50% युवाओं को मौका देने निर्णय हुआ था। दीपक बैज को अध्यक्ष बनाकर इसकी शुरुआत की गई।
बता दें कि कांग्रेस संगठन ने कल देर रात बदलाव करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया था। वहीं, चुनाव से पहले ऐसे बदलाव को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा हमलावर हो गई है और लगातार कांग्रेस संगठन सहित सरकार पर निशाना साध रही है।
पत्नी को निज सचिव बनाने पर हुआ था विवाद
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपनी पत्नी डॉ. रमा सिंह को ही अपना निजी विशेष सहायक बना दिया था। एक मंत्री द्वारा अपनी पत्नी को विशेष सहायक नियुक्त करने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, विवाद बढ़ता, इससे पहले ही देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तबादला आदेश निरस्त कर दिया था।