रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रायपुर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा में आज का दिन काफी अहम होगा। दिल्ली से आए तीनों नेता एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश संगठन के नेताओं के साथ बैठक चल रही है। इस बैठक में पार्टी की परिवर्तन यात्रा की समीक्षा के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर चर्चा की उम्मीद है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह का रायपुर दौरा पहले से तय था, मगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा कार्यक्रम अचानक बना है। शाह और नड्डा परिवर्तन यात्रा की समीक्षा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा की तैयारियों पर भी रिपोर्ट लेंगे। मोदी की 30 तारीख को बिलासपुर में सभा प्रस्तावित है। वहीं परिवर्तन यात्रा के रिस्पॉन्स और चुनावी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा संभावित है।