जबलपुर। शहर में एक बिल्डर के आवास और ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है। बिल्डर राजुल के कई प्रोजेक्ट पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने सुबह 8 बजे छापा मारा है। आयकर विभाग को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई भोपाल स्थित आयकर विभाग के मुख्य कार्यालय के निर्देशन पर की गई है।
आयकर विभाग ने राजुल बिल्डर के साथ उनके कुछ पार्टनर और करीबियों के ठिकाने पर भी छापे की कार्रवाई की है। जबलपुर की रसल चौक स्थित राजुल बिल्डर की मुख्य कार्यालय पर लगभग 14 आयकर विभाग के अधिकारी और एक्सपर्ट की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।