BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, छठी कार्यक्रम से माजदा में लौट रहे थे 50 लोग, ट्रेलर ने मार दी टक्कर


रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। राजधानी से लगे रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम चटौद के ग्रामीण स्वराज माजदा वाहन से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से वापस लौट रहे थे। तभी सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे, जो शादी पश्चात आयोजित चैथिया कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बाद कई लोग वाहन में फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।










पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात ही सभी घायलों को खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुर्घटना में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। खरोरा पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल में पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस भीषण हादसे में कई लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं कई गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक इस भीषण हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर मेडिकल कालेज बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और विधायक गुरु खुशवंत सिंह अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। कई परिवार उजड़ गए हैं। हम हर संभव मदद देंगे।” विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर स्तर पर सहायता दी जाएगी और इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

गांव में पसरा मातम

चटौद गांव में मातम पसरा हुआ है। एक पारिवारिक आयोजन से लौटते वक्त इतने बड़े हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। रोते-बिलखते परिजनों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि छठी कार्यक्रम के बाद ऐसा दिन देखना पड़ेगा।

जांच शुरू, मृतकों की पहचान जारी

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *