रायपुर : राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। ऑपरेशन नारकोस के तहत सयुंक्त कार्रवाई में 1 अतंर्राज्यीकय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमती 3,64000 रूपये आकी गयी है। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट इंक्वायरी ऑफिस के सामने पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था। मुखबिर के द्वारा बताए हुलिया, सामान के आधार पर एक व्यक्ति को 2 ट्रॉली बैग के साथ मिला। पूछताछ करने पर अपना नाम पता- अपचारी बालक यशवर्धन चौहान , पिता स्व.- सोना राम चौहान उम्र -16 साल, निवासी- ग्राम नांदडा कल्ला,थाना- बनाढ़, जिला- जोधपुर (राजस्थान) का होना बताया। नाबालिक ने 2 पिठ्ठू बैग पॉलिथीन में सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट गांजा अपने पास रख्खा मिला। जिसका कुल वजन-36 किलो, 440 ग्राम है। अनुमानित कीमत 3,64000 रूपये है। उक्त अपचारी बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई कर गिरफतार किया गया.
नाबालिक ने पूछताछ बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीदकर जगदलपुर के रास्ते रायपुर आना होता है, और रेल मार्ग से राजस्थान बेचने के लिया जाता है। इसी दौरान आरोपी पकडा गया. अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड कैम्प रायपुर के समक्ष पेश किया गया है.