जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक बस पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई. तुरंत ही मौके की ओर एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई. पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा.
ट्रैक्टर ट्रॉली से घायलों को अस्पताल ले जाते ग्रामीण
डॉक्टर्स ने 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में खरगोन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा था कि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर की ओर जा रही बस में करीब 50 लोग सवार थे. बाद में एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 15 हो गई. घायलों की संख्या भी 25 पहुंच गई है.