भूपेश सरकार मेहरबान…छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की भरमार, अलग-अलग विभागों में निकली बंपर भर्ती


रायपुर: छत्तीसगढ़ में 58 फीसदी आरक्षण मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सरकार मिशन मोड पर भर्तियां करने में जुट गई है। इससे प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों के नौकरी की उम्मीद फिर से जिंदा हो गई है। अकेले, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ही करीब 4 लाख 45 हजार उम्मीदवार भर्ती या नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। पीएससी ने रुकी हुई भर्ती परीक्षा और रुके हुए रिजल्ट को जारी करना शुरू कर दिया है।


CGPSC से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 एग्जाम आरक्षण मुद्दे के कारण ही अटके हुए थे। आवास एवं पर्यावरण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च पद के लिए एग्जाम लिया गया था। लिखित परीक्षा में 247 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। CGPSC 2021 की परीक्षा के अंतिम चयन की लिस्ट भी रुकी है। इसके जारी होते ही 509 उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होगा।

वन विभाग में 211 पदों के लिए इंटरव्यू रुका हुआ था, उसका शेड्यूल जारी हो चुका है। स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के 20 हजार उम्मीदवार मंत्रालय और CGPSC में 91 चपरासी के पद की भर्ती के 4 लाख 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवार। CMO पद, गृह विभाग के साइंटिफिक ऑफिसर, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों पर भी हजारों उम्मीदवार प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में थे। इनका भी इतंजार खत्म होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *