रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब दक्षिण रायपुर के उपचुनाव का जिम्मा उठा लिया है, आज उन्होंने दक्षिण रायपुर के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में जनता से वोटो की अपील करते हुए नजर आए ।इस दौरान उन्होंने कहा है किया चुनाव बीजेपी के निष्क्रिय कार्यकर्ता और कांग्रेस के एक सक्रिय और युवा कार्यकर्ता के बीच का चुनाव है ।अगर आकाश शर्मा को जीतते हैं तो आने वाले 5 सालों में आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।आकाश शर्मा एक युवा और सक्रिय चेहरा है जो हर समय आपकी जरूरत के लिए खड़ा रहेगा।