प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है नगर निगम भिलाई तीन चरोदा के वार्ड 15 बजरंग पारा भिलाई तीन में 16 मई 2025 को भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन महापौर श्री निर्मल कोसरे जी और सभापति श्री कृष्णा चंद्राकर जी वार्ड के पार्षद डे साहब वर्मा उर्फ पप्पू डे वर्मा, नेताप्रतिपक्ष पार्षद गण के हाथों और वार्ड वासी के उपस्थिति में भवन बनाने के लिए का भूमि पूजन पंडित जी के मंत्र के द्वारा किया गया। इस अक्सर का फोटो शेयर है।








