भिलाई- चरौदा निगम द्वारा दिनांक- 10, 11, 12 मई 2023 को करेगा रिक्त भूखण्डों की नीलामी


भिलाई- 03 नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा महापौरा निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चन्द्राकर एवं निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक– 10, 11, 12 मई 2023 को निगम सभागार में रिक्त भूखण्डों की नीलामी की जायेगी।

नीलामी कार्य का समय दोपहर 12:00 बजे से रखा गया है। वसुंधरा नगर दक्षिण आवासीय / व्यावसायिक, विश्व बैंक आवासीय योजना, बजरंग पारा भिलाई -03 में रिक्त भूखण्डों एवं मानसरोवर आवासीय योजना भवनों का आम-नीलामी के माध्यम से अधिकतम प्रब्याजी राशि पर नीलामी की जावेगी। जिसभी समान्य शर्तें निम्नानुसार है। –

1. नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को धरोहर राशि डी.डी./ ड्राप्ट नीलामी प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व जमा करना होगा। उच्चतम एवं द्वितीय क्रम बोलीदाता का धरोहर राशि रोककर शेष बोलीकर्ता का धरोहर राशि नीलामी समाप्ति पश्चात् वापस कर दी जायेगी।

2. नीलामी संबंधी नियम शर्तों का विस्तृत जानकारी निगम के संपदा विभाग से अवलोकन किया जा सकता है अथवा रूपये 100/- जमा कर नियम एवं शर्तों की प्रति प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में नीलामी शर्त कंडिका क्र. 01 से कंडिका क्र. 33 लागू होगी।

3. बोलीदाता को सरकारी बोली से अधिक राशि पर बोली प्रारंभ करना होगा।

4. किसी भी बोली को स्वीकार / अस्वीकार करने का अधिकार आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई- चरौदा के पास सुरक्षित होगा।

5. उक्त तिथि में नीलामी न होने पर शेष बचे भूखण्डों / भवनों का आम-नीलामी दिनांक- 13/05/2023 की नीलमी की कार्यवाही संपन्न की जायेगी।

उक्त नीलामी दिवस के दिन महापौर, सभापति एवं निगम आयुक्त के साथ प्रभारी पुर्नवास तथा नियोजन श्री ईश्वर साहू एवं प्रभारी राजस्व एवं बाजार श्री मोहन साहू भी मौजूद रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *